अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के तट पर बूथ नंबर 74 से 76 पर रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य कैंप के आठवें पर्यटकों ने बढ़ चढक़र रक्तदान किया व स्वास्थ्य की सेवाएं ली। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढक़र रक्तदान किया। यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष एशिया अवॉर्डी विनोद पाल होलकर ने बताया कि पिछले 8 दिन में विभिन्न देश प्रदेशों से आए हुए पर्यटक व श्रद्धालु रक्तदान कर रहे है। इस रक्तदान शिविर में उसमें 18 साल से लेकर बुजुर्ग स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर रहा है, जिसमें काफी संख्या में महिलाए भी शामिल है। रक्तदान शिविर के प्रति युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं द्वारा अपनी फीडबैक साझा करते हुए कहा कि हमें यहां रक्तदान कर बहुत अच्छा लग रहा है। गीता महोत्सव जैसे कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन करके संस्था द्वारा इस पवित्र पावन धरा पर एक अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ रोशन लाल, भगत राम, राजेंद्र ग्रोवर, सनी हाजरा, सुरेंद्र डडवाना, सचिन पाल झांसा, शैलजा, राजीव कुमार गुरजिंदर कौर आदि मौजूद थे।