हरियाणा कला परिषद के निदेशक व गीता जंयती सांस्कृतिक आयोजन के नोडल अधिकारी संजय भसीन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के द्वारा पुरुषोत्तमपुरा बाग के मुख्य मंच पर 9 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी की मधुर गायकी से होगा, जिसमें कृष्ण और राधा के भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा।