International Gita Mahotsav

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हरियाणवी ठाठ से किया पर्यटकों का स्वागत

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हरियाणा के बाल देखरेख संस्थानों के बच्चों द्वारा बनाए गए सामान की प्रदर्शनी का स्टॉल महोत्सव में स्थापित किया गया है। इस स्टॉल पर विभाग के सदस्यों ने पर्यटकों का हरियाणवी ठाठ से सजी पगड़ी पहन कर स्वागत किया हरियाणवी पगड़ी सजाने में महारत हासिल हरकेश पपोसा स्टाल पर पहुंचे और बच्चों की कलाकृतियों को देखा और सराहा। उन्होंने कहा की बच्चों की कलाकृतियों में संस्कृति की झलक साफ देखती है वो खुद भी पिछले 32 वर्ष से हरियाणवी पगड़ी बांधते आ रहे है जो संस्कृति से जोड़ कर रखता है उन्हें ख़ुशी है की बाल देख रेख संसथान के बच्चे कला संस्कृति से जुड़े हुए है निश्चित ही ये बच्चे समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। हरकेश पपोसा ने स्टाल पर मौजूद महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाफ को महज चाँद मिनटों में पगड़ी सजाई और स्टाफ ने सभी पर्यटकों का पगड़ी बंधे हरियाणवी भाषा के साथ अनूठे अंदाज में स्वागत किया पर्यटकों में आये स्कूली बच्चों ने न केवल सामान खरीदा बल्कि सेल्फी भी ली, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आये स्कूली बच्चों को विभाग की और से बच्चों से सम्बंधित कानूनों अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया, बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम पोक्सो अधिनियम बाल अधिकारों के प्रावधान बताये प्रदर्शनी स्थल में एक हिस्से मे अधिनियमों की व्याप्त जानकारी फ्लेक्स और बैनरों के माध्यम से दी जा रही है प्रदर्शनी स्थल में पहुंच रहे पर्यटकों बच्चों की हस्तकला से प्रभावित है मोके पर रीना फोगाट, इंदू शर्मा, रंजन शर्मा, प्रीती शर्मा, गुरप्रीत सिंह, पूनम शर्मा, निधि, गुरमीत, पूजा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top