अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में 23 राज्यों के पहुंचे 230 शिल्पकार, शिल्पकारों में 9 राष्ट्रीय अवार्डी, 17 स्टेट अवार्डी, 2 संत कबीर अवार्डी, एक-एक शिल्प गुरु कला निधि अवार्डी, 7 राष्ट्रीय प्रमाण पत्र अवार्डी बढ़ा रहे है महोत्सव की शान, सबसे ज्यादा 63 शिल्पकार पहुंचे उतर प्रदेश, मेजबान हरियाणा के 15 शिल्पकार भी महोत्सव में दिखा रहे है प्रदेश की लोक कला का, एनजेडसीसी की तरफ से किया गया है शिल्पकारों को आमंत्रित
कुरुक्षेत्र 21 नवंबर ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर पहली बार देश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों को 23 राज्यों की शिल्पकला का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस महोत्सव में 23 राज्यों के 230 शिल्पकार पहुंच चुके है। इन शिल्पकारों में 9 राष्ट्रीय अवार्डी, 17 स्टेट अवार्डी, 5 राष्ट्रीय व 9 राज्य प्रमाण पत्र से सम्मानित है। इसके अलावा 1 शिल्पगुरू कलानिधि अवार्डी, 2 संत कबीर अवार्डी शामिल है।