संध्याकालीन महाआरती में भाजपा के युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने की शिरकत, केडीबी ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में कर्म करने का संदेश देती है। इस ग्रंथ के प्रत्येक श्लोक को स्मरण करने से मन को अध्यात्मिक शांति का अनुभव होता। श्रीकृष्ण ने मोहग्रस्त अर्जुन को गीता का संदेश देते हुए कहा कि फल चिंता छोडक़र सिर्फ अपना कर्म कर, कर्म करने से ही तेरा उद्घार होगा। विश्व कल्याण के लिए सभी को पवित्र ग्रंथ गीता का अनुसरण करना होगा। इस ग्रंथ में विश्व की तमाम समस्याओं का हल करने का मार्ग दिखाया गया है। इस ग्रंथ के एक-एक शब्द से शिक्षा और संस्कार ग्रहण किए जा सकते है।
प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा सोमवार को देर सायं ब्रहमसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में महोत्सव के गीता महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, केडीबी सदस्य अशोक रोशा, सेक्टर-5 आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर ब्रह्मसरोवर की महाआरती और पूजा-अर्चना की तथा दीपशिखा प्रज्वलित कर विधिवत रूप से महाआरती का शुभारम्भ भी किया। इस महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल व रुद्र ने किया। इस महाआरती से पहले कलाकार विशाल शर्मा, संजय, राज व रविंद्र ने भजन संध्या की प्रस्तुति दी।