सांध्यकालीन महाआरती में विधायक रामकुमार कश्यप, अंबाला मंडल की आयुक्त रेणु फुलिया व एसपी डा. अंशु सिंगला ने की शिरकत, भजन संध्या का हुआ आयोजनकुरुक्षेत्र विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र का एक पौराणिक और आध्यात्मिक इतिहास रहा है। इस धरा पर जहां भगवान श्रीकृष्ण ने मोह ग्रस्त अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया वहीं पवित्र ग्रंथ गीता के श्लोकों ने मानवता को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया है। इसके साथ-साथ अनेक महान संतों के पैर इस धरा पर पड़े। कई महान संत व गुरु इस धरा पर पहुंचे है। इसलिए इस धरा के स्मरण मात्र से ही मनुष्य को अपने पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ-साथ ब्रह्मसरोवर का भी कुरुक्षेत्र के इतिहास में एक धार्मिक और पौराणिक इतिहास है। विभिन्न अवसरों पर इस तीर्थ के सरोवर में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। विधायक रामकुमार कश्यप शुक्रवार को देर सायं ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में महोत्सव के गीता महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक रामकुमार कश्यप, अंबाला मंडल की आयुक्त रेणू फुलिया, पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सीईओ अनुभव मेहता, एसपी डा. अंशु सिंगला के पिता सुशील सिंगला व माता विजय लक्ष्मी, निट के प्रोफेसर डा. पंकज चांदना, डीआरडीओ के वैज्ञानिक डा. जितेन्द्र कुमार, डा. बीपी गुप्ता, डा. ज्योति बहुगुणा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर ब्रह्मसरोवर की महाआरती और पूजा-अर्चना की तथा दीपशिखा प्रज्वलित कर विधिवत रुप से महाआरती का शुभारम्भ भी किया। इस महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल व रुद्र ने किया। केडीबी सीईओ अनुभव मेहता ने मेहमानों का स्वागत किया।