देश के महान संत पवित्र ग्रंथ गीता का आजादी के आंदोलन में रहे योगदान पर करेंगे मंथनअंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को होगा संत सम्मेलन, पुरुषोत्तमपुरा बाग में 120 मिनट होगा संतों की चर्चाकुरुक्षेत्र देश के महान संत पवित्र ग्रंथ गीता का आजादी के आंदोलन में योगदान विषय पर चर्चा और मंथन करने के लिए पहुंच रहे है। यह मंथन अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 के पावन पर्व पर 12 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। इस चर्चा के लिए ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की अध्यक्षता में संत जन एक मंच पर पहुंचेंगे। इस संत सम्मेलन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलेगी।