अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के प्रांगण पर यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर एवं फ्री स्वास्थ्य कैंप में दवाइयां वितरण के 6वें दिन मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर ने उदघाटन किया। इस दौरान सम्राट शंकर जादूगर ने जादू की झलकियां दिखा कर रक्तदाताओं का मनोरंजन कर उनका हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विश्व में हर चीज मिल जाएगी मगर रक्तदान सिर्फ रक्तदानियों से ही मिलेगा, क्योंकि प्रभु द्वारा बनाई गई यह प्रक्रिया रक्त किसी फैक्ट्री और किसी कारखाने में नहीं बनता है, नहीं तो मैं इसे जादू से भी बना सकता था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इंसानियत का एक स्वरूप है। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए संस्था के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर व उनकी सोसाइटी को बधाई भी दी।