International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी बनेंगी पुरुषोत्तमपुरा बाग के मुख्य आकर्षण का केंद्र

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जा रही है। यह प्रदर्शनी पुरुषोत्तमपुरा बाग के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस प्रदर्शनी का उदघाटन 29 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे।
एडीपीआर डा. कुलदीप सैनी शनिवार को देर सायं राज्यस्तरीय प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देेश दे रहे थे। इससे पहले एडीसी अखिल पिलानी, एडीपीआर डा. कुलदीप सैनी, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, उपेंद्र सिंघल, आईपीआरओ सत्यपाल, प्रदर्शनी अधिकारी राजीव ने पुरुषोत्तमपुरा बाग में जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय हाईटेक प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लिया। एडीपीआर डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में पहली बार प्रगति मैदान दिल्ली में लगने वाले हरियाणा पवेलियन की तर्ज पर प्रदर्शनी का पांडाल लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में 29 विभागों की योजनाओं पर आधारित मॉडल और आंकड़ों को रखा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार की 8 सालों की प्रगति रिपोर्ट पर भी दर्शाई जाएगी। इस महोत्सव में प्रदर्शनी का उदघाटन 29 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। यह प्रदर्शनी लगातार 4 दिसंबर तक चलेंगी। इस प्रदर्शनी में विभागों को 28 नवंबर को स्टॉल आवंटित कर दिए जाएंगे। इसमें 29 विभागों की योजनाओं, मॉडल को रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस हाईटेक प्रदर्शनी को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की जा रही है। इस मौके पर डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह, एसडीओ कर्ण सिंह, केडीबी के जेई सोमवीर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top