कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस टीम कर रही है महोत्सव में आए हुए लोगों को जागरूकBy administrator / December 5, 2021 बच्चों ने अपने साहस और जज्बे से किया महोत्सव में आए हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरितकुरुक्षेत्र 5 दिसंबर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस टीम महोत्सव में आए हुए लोगों को कोविड-19 के नियमों की गाईडलाईंस के प्रति जागरूक कर रही है। कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए महोत्सव में आने वाले पर्यटकों को पुलिस टीम द्वारा अपील की जा रही है कि महोत्सव में आने वाले सभी पर्यटक अपने मुहं पर मास्क लगाकर रखें और जितना हो सके सावधानी से चले और 2 गज की दूरी अवश्य रखें। Post Views: 856