कुल्लू की ट्रेडिशनल शॉल बनी महोत्सव में पर्यटकों की पसंद
कुल्लू से हीरा लाल 18 साल से पहुंच रहे है गीता महोत्सव में, ले-लद्दाख जैसे बर्फीले इलाके में स्नो भेंड़ के बालों से तैयार होती है पश्मीना, उत्सव में कुल्लु की पश्मीना, किन्नौरी और अंगूरी शॉल का इंतजार करते हैं पर्यटक
कुल्लू की ट्रेडिशनल शॉल अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में पर्यटकों को खुब पंसद आ रही है। इस शॉल को कुल्लू के शिल्पकार हीरालाल विशेष तौर पर तैयार करके लाए है। इस शॉल को शिल्प मेले के स्टॉल नंबर 125 पर सजाया गया है और इसकी कीमत 25 हजार रुपए रखी गई है। अहम पहलू यह है कि हीरालाल पिछले 18 सालों से गीता महोत्सव से जुड़े हुए है।
शिल्पी हीरालाल का कहना है कि कुल्लु के शिल्पकारों की 180 ग्राम वजन वाली शॉल महज आधे इंच की अंगूठी से आर-पार होते देखकर पर्यटकों का तांता लग जाता है। इस पश्मीना शॉल के अतिरिक्त किन्नौरी और अंगूरी शॉल भी पर्यटकों को खूब लुभा रही है। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र उत्सव अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कुल्लु के बने हुए शॉलों के सैंकड़ों पक्के ग्राहक बन चुके हंै। खास बात यह है कि कुल्लू में अंगोरा रेबिट फर्म के नाम से उनकी शॉल व अन्य समान के लोग चाहवान है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के स्टाल नंबर 125 पर कुल्लु की इस शिल्पकला को पर्यटकों के समक्ष रखने के लिए शिल्पकार हीरालाल के साथ-साथ अन्य लोग भी कुरुक्षेत्र उत्सव गीता महोत्सव में पहुंच चुके हैं।
कुल्लु निवासी हीरा लाल ने पर्यटकों को 180 ग्राम वजन वाली पश्मीना शॉल को अंगूठी में से निकालकर दिखाते हुए बताया कि पश्मीना शॉल का कम से कम वजन 120 ग्राम का हो सकता है और इसकी कीमत डेढ लाख रुपए से भी ज्यादा है। लेकिन इस क्राफ्ट मेले में इस बार पश्मीना की 10 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक की शॉल और लोई खास आर्डर पर लेकर आए है। पिछले 2 दशकों से कुरुक्षेत्र उत्सव गीता महोत्सव में कुल्लु शॉल, जैकेट लेकर आ रहे हैं। इस बार महिलाओं के लिए अंगूरी स्वेटर और लोंग कोट लेकर आए हैं।
उन्होंने बताया कि कुल्लु में पश्मीना, अंगूरी और किन्नौरी शॉल को तैयार करने के लिए खड्डिया लगाई हुई हैं। किनौरी शॉल को बनाने के लिए 45 दिन का समय लगता है और पश्मीना शॉल को 10-12 दिनों में तैयार कर लिया जाता है। इस उत्सव में निरंतर आने से उनके सैंकड़ों पक्के ग्राहक बन गए हैं, जो हर साल उनसे शॉल खरीदकर ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि ले-लद्दाख और चाईना बार्डर जैसे बर्फीले इलाके में स्नो गोड के बालों से पश्मीना तैयार किया जाता है। इस स्नो गोड के साल में एक बार ही बाल उतारे जाते हैं। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र के अलावा दिल्ली में कुल्लु शॉल को लोग ज्यादा पसंद करते हैं।