



कुरुक्षेत्र, 4 दिसंबर: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के ब्रह्मसरोवर, पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित भव्य सांध्यकालीन महाआरती में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने युवाओं को जीवन में पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को अपनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि गीता केवल उपदेश नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, लक्ष्य प्राप्ति और क्रोध, लोभ व मोह जैसे विकारों से दूर रहने का मार्गदर्शन भी देती है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, मीडिया प्रभारी ललित माटा, केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की और दीप प्रज्वलित कर महाआरती का शुभारंभ किया। महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल और रुद्र ने किया। कार्यक्रम में अनेक संगठन और समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें केडीबी सदस्य, रोटरी क्लब, पंजाबी समाज, सीनियर सिटीजन फोरम, धाणक व धीमान समाज, राष्ट्र प्रेम मंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। केडीबी की ओर से सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रमुख भजनाचार्य पंडित बलराम गौतम को भी सम्मानित किया गया।