अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में अब ब्रह्मसरोवर का पावन तट आधुनिक मुर्ति शिल्पकला से सजेगा। इस मुर्ति शिल्पकला का थीम महाभारत, पवित्र ग्रंथ गीता और आजादी का अमृत महोत्सव होगा। इसके लिए 8 से 10 टन के 21 पत्थर मंगवाए गए है और इन पत्थरों को तराश कर आगामी 18 दिनों में 5 से 10 फीट उंची 21 मुर्तियों का निर्माण किया जाएगा। इस विभाग की तरफ से सांस्कृतिक अधिकारी एवं प्रसिद्घ मूर्ति शिल्पकार ह्दय कौशल सहित 21 युवा कलाकार आधुनिक मूर्ति शिल्पकला का कार्य करेंगे।