International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ साईबर अपराधो के बारे में आमजन को कर रही है जागरुक

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हजारो की संख्या में पहुंचे पर्यटक ले रहे जानकारी ।

जिला पुलिस द्वारा सेवा, सुरक्षा और सहयोग को चरितार्थ करते हुए गीता महोत्सव मे सुरक्षा के साथ-साथ आमजन को साईबर अपराधो के बारे में जानकारी दी जा रही है । पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है । इसी कडी मे जिला पुलिस द्वारा गीता महोत्सव में आए हुए युवाओं व कलाकारों को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।  

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि गीता महोत्सव में आए हुए युवाओं व कलाकारों को साईबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में चल रहे अन्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव में जिला पुलिस द्वारा आए हुए दर्शकों कलाकारों, स्कूली बच्चों और विशेष रूप से युवाओं को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मसरोवर एरिया में कई स्थानों पर साईबर जागरूकता के बोर्ड लगाए गए हैं तथा साईबर थाना कुरुक्षेत्र की टीम द्वारा महोत्सव में आए हुए सभी पर्यटको को साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए उनसे बचने के उपायों बारे बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 19 नवम्बर 2022 से शुरु हुए गीता महोत्सव कार्यक्रम में साईबर अपराधों के प्रति जागरुकता संदेश देने के लिए जिला पुलिस द्वारा जागरुकता पोस्टर लगाये गये हैं । इससे अन्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे हजारो युवाओं को साईबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा मिलेगी। गीता महोत्सव में आए पर्यटक विशेष रुप से युवा कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा लगाए गए साईबर जागरुकता बैनर को ना सिर्फ पढ रहे है बल्कि उसके बारे में जानने के लिए पुलिस कर्मचारियों से जानकारी ले रहे है । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top