रक्तदान करके किसी अनजान व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है और दूसरों के जीवन को रोशन किया जा सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। ब्लड डोनेशन सोसायटी की तरफ से हर वर्ष महोत्सव के पावन पर्व पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। यह सराहनीय कार्य है। इससे दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के रक्तदान शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ अधीक्षक अश्वनी और आईसीए मीना कुमार ने किया। इससे पहले अधीक्षक अश्वनी, आईसीए मीना कुमारी, क्लर्क दीप्ति नैन, समाज सेवी जितेंद्र जीत ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सोसायटी के प्रधान विनोद पाल झांसा ने कहा कि सोसायटी की तरफ से पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के लिए कार्य किए जा रहे है। यह संस्था निरंतर एवं किसी विशेष आपदा के समय रक्तदान, प्लाज्मा एवं प्लेटलस शिविरों का आयोजन करती है। यह शिविर 6 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा।