

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में रौनक अपने चरम पर थी। भीड़, उत्साह और रंग-बिरंगी गतिविधियों के बीच बच्चों की मासूम मुस्कान ने महोत्सव में एक अलग ही खुशियों का रंग भर दिया। गरम धूप, ठंडी आइसक्रीम और गीता महोत्सव का आनंद—इस अनुभव ने सभी को यादगार पल और उल्लास से भर दिया।