International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सरस मेले में हाथों से बने सजावटी सामान की है भरमार

गृह सज्जा को महत्व देने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इन दिनों ब्रह्मसरोवर पर लगे सरस मेले में घर सजाने के सामान की भरमार है और सजावटी सामान भी ऐसा कि साधारण घर की भी कायाकल्प हो जाए। घर की साज सज्जा का यह सामान सरस मेले के स्टॉल नम्बर 159 पर उपलब्ध है। स्टॉल पर मौजूद वैभव बताते हैं कि आज के समय में घर को सजाने के लिए मॉडर्न व एंटीक आर्ट का विशेष महत्व है। इस कला से तैयार सजावटी सामान से घर सजाने पर आनन्द व मानसिक संतुष्टि मिलती है और अपने घर को सजाना व्यक्ति के व्यक्तित्व को भी प्रदर्शित करता है।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में इन सभी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान करते हुए स्टॉल पर टेबल डेकोर, वॉल आर्ट, डेकोरेटिव ब्लॉक तथा मनमोहक सजावटी दर्पण उपलब्ध है, जोकि बाजार व किसी ई-कॉमर्स पोर्टल से भी कम मूल्य देकर खरीदा जा सकता है। स्टॉल पर प्रदर्शित टेबल डेकॉर में फ्लावर पॉट, कैंडल होल्डर, टेबल लैंप तथा मोजेक लैंप पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस सजावटी सामान की कीमत भी न्यूनतम 100 रुपए से शुरू होकर अधिकतम 7500 रुपए तक है। राजस्थान के उदयपुर व जयपुर के हस्त शिल्पियों द्वारा लोहा, लकड़ी और पीतल से बनाए नायाब कला के ये नमूने किसी भी घर को रचनात्मक रूप दे सकते हैं और लिविंग रूम की दीवारों को सजाने के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top