जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में दूर दराज से आने वाले पर्यटकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस उदेश्य को जहन में रखते हुए ही ब्रह्मसरोवर के उत्तरी तट पर मीडिया सेंटर के साथ ही डीएलएसए की तरफ से विशेष कानूनी साक्षरता शिविर के तहत स्टॉल को स्थापित किया गया है।