शंखनाद और मंत्रोच्चारण की पवित्र ध्वनियों के बीच राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने ब्रह्मसरोवर पर सांयकालीन महाआरती और दिव्य गीता ज्योति (जो 1 दिसंबर तक प्रज्वलित रहेगी) का शुभारंभ किया।
षडदर्शन साधु समाज के संत—महंत बंसीपुरी महाराज, महेश मुनि महाराज, पीठाधीश्वर पंडित सतपाल शर्मा, हरिओम परिवाजक, स्वामी ज्ञानेश्वर दास महाराज, लक्ष्मी नारायण पूरी—की उपस्थिति ने इस आरती को और भी दिव्य बना दिया।
पंडित बलराम गौतम, सोमनाथ शर्मा, अनिल गौतम, रोहित कौशिक और रूद्र गौतम द्वारा करवाई गई आरती तथा भक्ति-रस से भरे भजनों ने ब्रह्मसरोवर की फिजा को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे—
उपेंद्र सिंघल (मानद सचिव, KDB), पंकज सेतिया (CEO, KDB), विजय नरुला, डॉ. एम.के. मोदगिल, कैप्टन अमरजीत सिंह, अशोक रोशा, डॉ. ऋषिपाल मथाना, डॉ. अवनीत वडैच, सौरभ चौधरी, डॉ. अलकेश मोदगिल, राजेश शांडिल्य, डॉ. संदीप छाबड़ा, रोशन बेदी, संजय चौधरी, जितेंद्र अहलावत, हरमेश सिंह, प्रधान गुरनाम सिंह सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति।





