International Gita Mahotsav

 

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

Kurukshetra, Haryana (15 November to 5 December 2025)

विद्यार्थियों को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का अध्ययन दौरा

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 में इस वर्ष एक विशेष पहल के रूप में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम जोड़ा गया है, जिसके तहत हरियाणा के प्रत्येक जिले से कक्षा 9 से 12 तक के 300 विद्यार्थियों को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का अध्ययन दौरा करवाया जा रहा है।
रविवार को सोनीपत और करनाल जिले के 600 छात्र-छात्राओं का दल कुरुक्षेत्र पहुंचा। पूर्व मंत्री सुभाष सुधा की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक इंदु कौशिक, तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने पारंपरिक विधि से विद्यार्थियों का स्वागत किया। पूर्व मंत्री स्वयं विद्यार्थियों के साथ विज्ञान पैनोरमा का भ्रमण करते हुए उनके साथ रुचिकर और ज्ञानवर्धक वार्तालाप में शामिल हुए।
सुभाष सुधा ने कहा कि पिछले दस वर्षों से गीता जयंती को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विद्यार्थियों के बौद्धिक व सांस्कृतिक विकास के लिए अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे छात्रों को भारतीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का अनमोल अवसर मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक के अनुसार, प्रत्येक जिले से 138 छात्र एवं 138 छात्राओं सहित कुल 298 सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए 10 महिला एवं 10 पुरुष अध्यापकों को प्रत्येक दल में शामिल किया गया है। रहने, भोजन, जलपान, स्थानीय भ्रमण और संग्रहालय टिकटों आदि के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।
परियोजना समन्वयक इंदु कौशिक ने बताया कि विद्यार्थियों को इस भ्रमण के दौरान ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, श्री कृष्णा संग्रहालय, विज्ञान पैनोरमा, हरियाणा धरोहर, शेख चिल्ली का मकबरा, हर्ष का टीला, कल्पना चावला प्लेनेटोरियम, पिपली जू सहित कुरुक्षेत्र के प्रमुख ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है। साथ ही, महोत्सव के अंतर्गत क्राफ्ट मेला, पुरुषोत्तम बाग आरती, पुस्तक मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्लोबल गीता मंत्रोच्चारण दीपोत्सव जैसे आयोजन भी छात्रों के लिए विशेष आकर्षण बन रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Enable Notifications OK No thanks