


अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण और राधा की मनमोहक रास–लीला ने पूरे मंच को भक्ति, प्रेम और सौंदर्य से आलोकित कर दिया। संगीत, भाव-भंगिमा और पारंपरिक वेशभूषा—हर तत्व ने इस दिव्य रास–लीला को सचमुच जीवंत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला बना दिया।