International Gita Mahotsav

 

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

(5 to 25 December 2026)

Kurukshetra, Haryana

मीडिया सेंटर का उद्घाटन

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया और कहा कि गीता के पवित्र संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सरकार के प्रयास सार्थक सिद्ध हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव अब विदेशों में भी मनाया जा रहा है, और आने वाले समय में कई देशों तक इसका विस्तार होगा।
राज्यपाल ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि महोत्सव के संदेश को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।

कुरुक्षेत्र—धर्म, शिक्षा और आध्यात्मिक परंपरा की पावन भूमि—पर गीता पाठ, संत सम्मेलन, श्लोक उच्चारण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महोत्सव 5 दिसंबर तक मनाया जाएगा। देश-विदेश से आए शिल्पकार, कलाकार और श्रद्धालु इस दिव्य आयोजन की शोभा बढ़ा रहे हैं।
इस मौके पर थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा, केयूके के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, केडीबी सीईओ पंकज सेतिया जिला परिषद के सीईओ शंभू राठी, प्राधिकरण के सदस्य सौरव चौधरी, केडीबी सदस्य विजय नरुला, अशोक रोसा, डा. ऋषिपाल मथाना, कैप्टन परमजीत सिंह, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सैनी, भाजपा नेता हरमेश सिंह सैनी, डा. संजय छाबड़ा, डा. अलकेश मोदगिल, सुभाष पाली, राजेश शांडिल्य आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top
Enable Notifications OK No thanks