अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों ने अपनी हस्तकला का ऐसा जादू बिखेरा जिसे देश विदेश से आए पर्यटकों ने खूब सराहा। महिला एवं बाल विकास विभाग की अनूठी पहल के चलते बच्चों की हस्तकला की प्रदर्शनी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में लगाई गई। जिसमें नन्हे शिल्पियों की हस्तकला आकर्षण का केंद्र बनी रही। बच्चों की कला को न केवल सराहा गया बल्कि यहां तक भी कहा गया कि बच्चों ने अपनी हस्तकला से बाल देखरेख संस्थाओं को नाम रोशन किया है। बच्चों ने इस अवसर पर हस्तकला महासंगम में इतिहास रचा दिया है। बच्चों ने हस्तकला से मेक इन इंडिया के सपने को साकार कर दिखाया है और सभी के लिए प्रेरणा बन गए है।वे भविष्य में हस्तकला को व्यवसाय भी बना सकते है और भविष्य में नए आयाम हासिल कर सकते है।