मेले में बच्चों का आना हो और उन्हें पेपा पिग, डोरेमोन, मिक्की माउस, मोटू पतलू और स्पाइडर मैन सहित कार्टून टीवी पर आने वाले सभी कार्टून हीरो मिल जाये तो इससे बेहतर और कुछ नही हो सकता। जी हां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर लगे सरस मेले में छोटे बच्चों के लिए ये सभी कार्टून पात्र टेडीबियर के रूप में स्टॉल नंबर 261 पर उपलब्ध है और बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। अपने अभिभावकों के साथ आए बच्चे ये टेडीबियर देखते ही लेने की जिद करने लगते है और माता पिता भी इतने सुंदर टेडीबियर बच्चों को दिलवाने में देर नहीं कर रहे।