नर सेवा ही नारायण सेवा के कथन को चरितार्थ करते हुए सेवा भारती निरंतर सेवा के कार्यो को आगे बढ़ा रही है। इन दिनों सेवा भारती कुरुक्षेत्र अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में लगे सरस मेले के 437 नम्बर स्टॉल पर आए पर्यटकों के लिये नि:शुल्क चाय वितरण व जल सेवा का कार्य कर रही हैं, जिसका प्रतिदिन हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है। मेले में आए हस्तशिल्पी भी इस सेवा का भरपूर लाभ ले रहे है और सेवा भारती द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
स्टॉल पर सेवा भारती की ओर से सतपाल बताते हैं कि सेवा भारती सेवा के विभिन्न प्रकल्पों को आगे बढ़ाते रहती है। कुरुक्षेत्र के मोहन नगर में मेडिकल कैम्प, चनारथल रोड पर कस्तूरबा गांधी महिला सिलाई प्रक्षिक्षण केंद्र, कैलाश नगर स्थित गायत्री माता सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, गांधी नगर स्थित अहिल्या बाई सिलाई प्रक्षिक्षण केन्द्र, मोहन नगर में मेडिकल कैम्प, दीदार नगर में माता सरस्वती रूप सज्जा प्रक्षिक्षण केंद्र, कैलाश नगर में वीर सावरकर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र, मोहन नगर में कल्पना चावला महिला सिलाई केंद्र, गांधी नगर में लव कुश बाल शिक्षा संस्कार केंद्र, झांसा रॉड स्थित स्थानेश्वर बल शिक्षा संस्कार केंद्र तथा छोटा बाजार स्थित श्रवण कुमार बाल शिक्षा संस्कार केंद्र सेवा भारती के अन्य प्रकल्प हैं, जिनका हजारों गरीब परिवारों की महिलाओं और गरीब बच्चों को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके पुनित कार्य में एनजीओ काइंडबिंग का भी सहयोग मिल रहा है। महोत्सव के दौरान स्टॉल पर पर्यटकों की सेवा में राघव, जान्हवी सैनी, यश कामरा, रुद्रांश, मोंटू, पूजा, दीक्षा, अनिशा, जान्हवी अरोड़ा, नमन शर्मा, हर्षित, अंश, अभि, महिमा, मानव, शिविका, रमन, गगन सहयोग कर रहे है।