अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी की ओर से ब्रह्मसरोवर के तट पर लगाए जा रहे हैं रक्तदान कैंप व स्वास्थ्य कैंप में 10वें दिन मुख्य अतिथि के तौर पर केडीबी के सदस्य सुशील राणा ने शिरकत कीभ्। सोसायटी के अध्यक्ष एशियन अवॉर्डी विनोद पाल होलकर व सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। केडीबी सदस्य सुशील राणा ने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को बैज लगाकर सम्मानित किया और स्वस्थ कैंप में स्वस्थ जांच भी कराई। उन्होंने यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी की द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों को लेकर विनोद पाल उनकी टीम की सराहना की।
उन्होंने कहा की जहां समाज सेवा के अंदर मील का पत्थर साबित करते हुए रक्तदान के क्षेत्र में बीते वर्ष एशिया अवार्ड में नाम दर्ज करवाने का कार्य किया है। जबकि देश में प्रदेश के हजारों युवाओं को रक्तदान को लेकर प्रेरणा स्त्रोत बने हुए है। जो कि अब तक लगभग 750 के आसपास रक्तदान कैंप लगा चुके हैं, जिसमें हजारों यूनिट रक्त इक_ा किया गया है। संस्था के अध्यक्ष विनोद पाल ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पहले एक बार उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति को थैलेसीमिया नामक गंभीर बीमारी के चलते बार-बार खून देना पड़ता था। जिस कारण खून के अभाव में उनकी जान पर बनाई थी। उन्होंने तभी से ठान लिया था कि ऐसा कार्य करेंगे। जिससे किसी भी व्यक्ति को खून की किल्लत से ना जूझना पड़े। तब से लेकर आज तक उनका यह कारवां निरंतर जारी है।
उन्होंने कहा कि कैंप में स्वस्थ जांच कर रहे उजाला सिग्नस की टीम की ओर से अब तक करीब 10 हजार हजार लोगों के स्वास्थ्य जांच मे बीपी व शुगर की फ्री चेकअप कराने के अलावा दवाइयां भी बांट रहे है। इसके अलावा इस अवसर पर चरखी दादरी वासी 53 वर्षीय तक सत्यदेव ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर सनी हाजरा, गुरमेल सिंह ककराला, मनीष राणा, मनीष राणा, मनप्रीत कौर, राजीव कुमार, राजेंद्र कौर, रजवंत कौर, अक्षत शर्मा, राजेंद्र ग्रोवर आदि मौजूद रहे।