International Gita Mahotsav

INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV

International Gita Mahotsav

गजेंद्र फौगाट के गीतों पर रात 11 बजे तक झूमते रहे युवा

गीता महोत्सव के मुख्यमंच पे हुई हरियाणवी नाईट में महावीर गुड्डु व गजेंद्र फौगाट ने जमाया रंग, उपायुक्त मुकुल कुमार,निदेशक संजय भसीन, एडीसी, केडीबी के सीईओ अनुभव व सारा प्रशासन रहा मौजूद, फौगाट ने व्यक्त किया कला व संस्कृति विभाग,कला परिषद,जिला प्रशासन का आभार, फौगाट ने गाये भगतसिंह, शहीदों के तराने, गुड्डु ने सुनाया बम लहरी, खूब लगे भारत माता की जय के जयकारेकुरुक्षेत्र 13 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में आज कुरुक्षेत्र की धर्म नगरी में स्थित ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम पुरा बाग वाले मुख्यमंच पे हरियाणवी नाइट का ऐसा रंग जमा की युवा रात 11 बजे तक झूमते रहे। ये जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार गीता महोत्सव में हरियाणवी नाईट हुई जिसमें महावीर गुड्डु ओर गजेंद्र फौगाट ने कमाल का कार्यक्रम दिया। गजेंद्र फौगाट ने युवाओं के साथ नृत्य करके जोश भर दिया। युवाओं ने फौगाट के भगत सिंह, सेक्टर आली कोठी, पहले जैसा हरियाणा ना रह्या, हीरा बिका मोल माटी के तथा ये देश है वीर जवानों का गीत गाये। युवाओं ने इस कार्यक्रम वंदेमातरम व भारत माता की जय के नारे लगाए। फौगाट ने युवाओं को नशे छोड़ के अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का आह्वान किया। फौगाट ने हर गीत के बीच मे भारत माता की जय,वंदेमातरम,देश की रक्षा कौन करेगा के नारे लगवाए। कार्यक्रम में युवा खूब नाचे,,फौगाट खुद उनके बीच जाके गया रहे थे और वो झूम रहे थे। चूंकि कार्यक्रम गीता महोत्सव व आज़ादी के अमृतमहोत्सव पे था इसलिए फौगाट व गुड्डु ने इसमे देशभक्ति के तराने ही ज्यादा गाये। उपायुक्त मुकुल कुमार अंत तक कार्यक्रम में बैठे रहे व गीतों का आनंद लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top