धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक पहुंच रहे है, वहीं कुरुक्षेत्र नगरी में विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर भी अपनी जादूगरी की कला आमजन को नि:शुल्क दिखा रहे है। जादूगर सम्राट शंकर का शो कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर ( माधव रंगशाला ) में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सौजन्य से दिखाया जा रहा है। यह शो दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक और सायं 4 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन 4 दिसंबर तक जारी रहेंगे।
जादूगर सम्राट शंकर ने शो के दौरान विशेष बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अधिकतर शो चैरिटी के लिए ही आयोजित किए है। वे हमेशा जनकल्याण और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते है। उन्होंने अपनी जादुई कला को भी समाज हित के कार्यों के लिए समर्पित किया हुआ है। शो के दौरान जादुई आइटम के इलावा गीता और महाभारत पर आधारित जादुई आइटम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशे से बचाव, प्लास्टिक के प्रयोग न करने, जल संरक्षण पर आधारित जादुई आइटम दर्शकों को दिखाने का काम कर रहे है। अहम पहलू यह है कि जादूगर सम्राट शंकर का शो एक पारिवारिक शो है, जिसे देखने के लिए परिवार के सभी सदस्य एक साथ आ रहे है और शो की समाप्ति पर शो में आए परिवार जादूगर के साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने के लिए भी उतावले हो जाते है।