

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर खादी’ संकल्प को आगे बढ़ाने में खादी एवं ग्रामोद्योग सक्रिय
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु सोलर पैनल का विशेष स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र
कुरुक्षेत्र, 17 नवंबर।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी प्रमोद कुमार पालीवाल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के हर खादी अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 10 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें उपलब्ध खादी उत्पादों पर आमजन को 25% तथा सरकारी कर्मचारियों को 30% तक छूट प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि केंद्र व हरियाणा सरकार वोकल फॉर लोकल और खादी के प्रसार को लेकर गंभीर है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे हैं और दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत युवाओं को 15% से 35% तक अनुदान देकर विभिन्न उत्पादों का निर्माण देश के भीतर ही करवाया जा रहा है। यह प्रदेश को विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
महोत्सव में खादी बोर्ड को स्टॉल नंबर 676, 677, 679 से 686 तक कुल 10 स्टॉल आवंटित हुए हैं।
स्टॉल 686: खादी वस्त्र
स्टॉल 685: हर्बल मेहंदी, शैम्पू, खादी जैकेट
अन्य स्टॉलों पर: प्राकृतिक धूपबत्ती, शहद, नीम उत्पाद, लेदर जूते, चप्पल, साबुन, हर्बल आई ड्रॉप आदि उत्पाद उपलब्ध हैं।
सौर ऊर्जा के महत्व को देखते हुए बोर्ड ने विशेष सोलर पैनल स्टॉल भी लगाया है, जिस पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध है।
पालिवाल ने अपील की कि नागरिक अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।