Dhankshetra Tirth, Asandh

Dhankshetra Tirth, Asandh


धनक्षेत्र नामक यह तीर्थ करनाल से लगभग 44 कि. मी. दूर असन्ध शहर में स्थित है। जनश्रुति के अनुसार इस तीर्थ का नाम धनक्षेत्र है जो कालांतर में अनेक ऋषि-मुनियों की तपस्थली रहा है। उन्हीं के आशीर्वाद से आज भी इसका महत्त्व कायम है। तीर्थ स्थित समाधि की परिक्रमा करने से अत्यन्त शुभ फल मिलता है और रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं। यहाँ पर परिक्रमा करवाने से दूध देना बन्द करने वाले पशु पुनः दूध देना शुरु कर देते हंै।

Quick Navigation