हरियाणा की दरी कला के विविध आयाम देखने को मिल रहे हैं हरियाणा पैवेलियन में

हरियाणा की दरी कला के विविध आयाम देखने को मिल रहे हैं हरियाणा पैवेलियन में

दरियों के लहरिया, फूल-पत्ती, षटकोणिये फूलों के डिजाईन कर रहे हैं दर्शकों को आकर्षित

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित हरियाणा पैवेलियन में हरियाणा की लोक पारंपरिक कला दरी बुणाई के विविध आयाम देखने को मिल रहे हैं। यहां पर खड़ी अड्डा दरी एवं पड़ी अड्डा दरी दोनों ही तरह की निर्माण शैली दर्शकों को खुब आकर्षित कर रही है।

Quick Navigation