ब्रहमसरोवर के तट पर प्राकृतिक चिकित्सा के साथ योग के अनूठे संगम के हो रहे है दर्शन

ब्रहमसरोवर के तट पर प्राकृतिक चिकित्सा के साथ योग के अनूठे संगम के हो रहे है दर्शन

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा योग आयोग की ओर से ब्रह्मसरोवर पर योग के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है और योग प्रेमी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य के अनुसार हरियाणा योग आयोग की ओर से ब्रह्मसरोवर पर प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें पंचकर्म सहित षट्कर्म और विभिन्न क्रियाएं भी साथ-साथ में सिखाई जा रहे हैं योग साधक आकांत को को योग के अनेक टिप्स देते हुए उन्हें योग भी करवाते हैं और पंचकर्म की जो पद्धतियां हैं जिनमें शिरोधारा, जलनेति सूत्र नेति, योग आसन इत्यादि के साथ-साथ अन्य 10 सिद्धांतों के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी जा रही है।

डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अथक प्रयासों से इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पारित करवाकर अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करवाई और उन्होंने योग को विश्व के लिए वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग को शीर्ष वाक्य देकर जी20 समूह के देशों को भी मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्न करने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी योग साधकों का ये दायित्व बनता है कि हम हर व्यक्ति तक पहुंचकर सभी को योग के प्रति प्रेरित करें ताकि हमारा हर घर आंगन योग का सपना साकार हो और हमारा प्रदेश और देश स्वस्थ हो।

Quick Navigation