आयुष विभाग के स्टॉल से आमजन ले रहे है विभिन्न घरेलू चिकित्साओं की जानकारी

आयुष विभाग के स्टॉल से आमजन ले रहे है विभिन्न घरेलू चिकित्साओं की जानकारी

आयुष विभाग कुरूक्षेत्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 के महोत्सव पर ब्रहम सरोवर कुरूक्षेत्र पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान के मार्गदर्शन में भव्य एवं विशाल आयुष प्रदर्शनी, निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर एवं ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि किस प्रकार एक स्वस्थ व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की रक्षा करके निरोग जीवन जी सकता है। शिविर में विभाग के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा लोगो का आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से ईलाज एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श तथा रोगियो को निशुल्क औषधियॉ वितरित की जा रही है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने कहा कि शिविर में विभिन्न रोगों एवं शारीरिक व मानसिक रोगों में पंचकर्म एवं योग चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता बारे जानकारी भी दी जा रही है। चिकित्सा शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सको डा0 कुलवन्त सिंह, डा0 मीना, डा0 मोनिका पुनिया, डा0 समृति, डा0 सन्तोष, डा0 भारत पराशर एवं डा0 शुभम द्वारा अब तक आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति द्वारा 1940 रोगियों का निरीक्षण किया जा चुका हैं तथा फार्मासिस्टों द्वारा निशुल्क औषधियों का वितरण भी किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि सामान्य जन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिविर में आने वाले लोगो को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ देने हेतू आयुष विभाग के चिकित्सको द्वारा शिफ्ट वाईज डियूटियॉ की जा रही है। इसके साथ-साथ आयुष विभाग द्वारा स्थापित स्टाल पर आयुर्वेद पर आधारित घरेलू नुक्से, रसोई चिकित्सा, ऋतु चर्या, अपने आसपास उपलब्ध जडी बुटियों की गुण-धर्म व उपयोगिता तथा योग विशेषज्ञ एवं योग सहायकों द्वारा योग से सम्बन्धित विषयों के बारे में जन मानस को जानकारी दी जा रही है। जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर दूर दराज क्षेत्रों से आए हुए लोगो से इस शिविर एवं प्रदर्शनी से अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ लेने बारे आवहान किया गया है।
Quick Navigation