अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पार्टनर राज्य असम के पवेलियन में नजर आएगी गांव की तस्वीर, खान-पान के लिए फूड स्टॉल और शिल्पकला के होंगे दर्शन
कुरुक्षेत्र ब्रहमसरोवर के पावन तट पुरुषोतमपुरा बाग में असम प्रदेश की संस्कृति का मंच सजने लगा है। यह मंच अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 के अवसर पर लगने जा रहा है। इस बार असम प्रदेश की सरकार ने महोत्सव में र्पाटनर राज्य की भूमिका अदा की है। इसलिए असम सरकार की तरफ से ब्रहमसरोवर के फ्लैग ग्राउंड में असम पवेलियन की स्थापना की जा रही है। इस पवेलियन का शुभारंभ 17 दिसंबर को किया जाएगा और 24 दिसंबर तक लोग इस पवेलियन का अवलोकन कर सकेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं केडीबी सीईओ अखिल पिलानी ने बातचीत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हर वर्ष किसी ना किसी राज्य को पार्टनर राज्य के रुप में आमंत्रित किया जाता है। इस बार महोत्सव में असम पार्टनर राज्य की भूमिका निभा रहा है। इस पवेलियन में असम सरकार की तरफ से सांस्कृतिक मंच पर असम प्रदेश की लोक कलाएं, लोक संस्कृति को कलाकार नृत्यों और गीतों के माध्यम से पर्यटकों के समक्ष रखेंगे। इस पवेलियन में फूड स्टॉल को स्थापित किया जाएगा। इन फूड स्टॉलों पर असम प्रदेश के व्यंजनों को पर्यटकों के लिए परोसा जाएगा। इसके साथ ही शिल्प कला के जीविंत दर्शन करवाने के लिए शिल्पकार भी पहुंच रहे है। इस पवेलियन में एक फोटो गैलरी का भी निर्माण किया जाएगा। इसमें असम प्रदेश की बेहतरीन फोटो को प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि असम पवेलियन में कुछ जगहों को ग्रामीण परिवेश का स्वरुप दिया जा रहा है, इसमें असम के गांव के दृश्यों और प्रमुख मंदिर को भी दिखाया जाएगा। इस पवेलियन का निर्माण करने की तैयारियां शुरु कर दी गई है और 16 दिसंबर तक इस पवेलियन को तैयार कर दिया जाएगा ताकि 17 दिसंबर को सुबह के समय इस पवेलियन का शुभारंभ किया जा सके। इस पवेलियन का उदघाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। इस उदघााटन समारोह की तैयारियां प्रशासन की तरफ से की जा रही है और असम सरकार का हर संभव सहयोग भी किया जा रहा है।